रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से गुजर रहे ऋषभ पंत को दी लोगों पर ध्यान न देने की सलाह

ऋषभ पंत को सलाह देने के साथ ही रोहित ने फैंस को भी उनसे हर मैच में शतक की उम्मीद न लगाने को कहा।

By Raj Kumar - 10 Jan, 2020

लम्बे समय से ख़राब प्रदर्शन के चलते दर्शकों की आलोचनाओं का सामन कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक ख़ास सलाह दी है। ऋषभ पंत को जब से महेंद्र सिंह धोनी का सबसे भावी उत्तराधिकारी बनाया गया है, पंत के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई है।

हालाँकि पंत अभी भी अपनी गलतियों से सीखकर अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है लेकिन वह अभी इसमें कामयाब नहीं हो पाए है। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत का पिछला वर्ष बेहद बुरा गुजरा है परन्तु वह 2020 में इसके बदलने की उम्मीद कर रहे है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के गिरते प्रदर्शन पर चर्चा की। "जब आप एक खेल खेलते है, तो यहाँ आपके आसपास काफी सारी ध्यान भटकाने वाली चीजें और शोर होता है। आपको एक ऐसा वातावरण बनाने की जरुरत होती है जिसमे कोई आपको परेशान न कर सके। कोई भी विचार, दृष्टिकोण या उपदेश उस ढाल के अंदर नहीं आना चाहिए जब तक कि आप इसकी अनुमति नहीं देते हैं। लोगों को अच्छी बातें, बुरी बातें कहने दें, उसको इसके बारे में परेशान नहीं होना चाहिए," रोहित ने पीटीआई से बात करते ही कहा।

रोहित ने इस दौरान ऋषभ पंत का समर्थन भी किया और बताया कि वह भी ऋषभ पंत को इन्ही सब चीजों के बारे में बताते है। रोहित का कहना है कि लोगों को पंत की असफलता को गंभीर रूप से लेना बंद कर देना चाहिए, वह उससे भारत के लिए होने वाले हर दूसरे मैच में शतक की उम्मीद नहीं लगा सकते है।

"यहाँ तक की मैं पंत को भी यही समझा रहा हूँ। वह सिर्फ 21 वर्ष का है और लोग उसे हर मैच में शतक लगाने को कह रहे है। मेरा मतलब, उसे थोड़ा तो आराम दो। मैंने ऋषभ पंत से कहा है कि 'एक दीवार बनाओ और निश्चित करो की कोई उसमे न आ सके। वह तुम्हारा सुरक्षित घर होगा। लोग आपके बारे में बात करना चाहते है, उन्हें उस दीवार के बाहर ऐसा करने दो और अपने क्षेत्र के अंदर आप वह करो जो आप करना चाहते है।' शायद ये ऋषभ पंत की मदद कर सके। कम से कम मुझे तो इससे मदद मिली थी," रोहित ने कहा।

By Raj Kumar - 10 Jan, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE