टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज थे ये 6 भारतीय खिलाड़ी, ओपनर के तौर पर मौका मिला तो जड़ दिया शतक

By Raj Kumar - 05 Oct, 2019

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में जारी टेस्ट में रोहित शर्मा को पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करने के मौका मिला और उन्होंने पहली ही बार में 176 रनों की शानदार पारी खेल डाली| हालाँकि इससे पहले रोहित एकदिवसीय मैचों में ओपनिंग करते रहे है लेकिन टेस्ट में वे भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज ही रहे है| भारतीय टीम प्रबंधन की माने तो अब आगामी काफी सारे मैचों में रोहित शर्मा कोई ही टेस्ट में ओपनर के तौर पर आजमाया जाएगा|

हालाँकि रोहित ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज नहीं है जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और ओपनर के तौर पर मौका मिलते ही शतक जड़ दिया हो| इससे पहले भी ऐसे 6 भारतीय खिलाड़ी है जो अधिकतर समय मध्यमक्रम में बल्लेबाजी करते थे लेकिन ओपनर के तौर पर मौका मिलने पर उन्होंने भी शतक लगाया था|

6. दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता का टेस्ट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा है, इन्होने भारत के लिए सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले है और इनकी बस 7 पारियों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है| दीप दासगुप्ता का टेस्ट करियर का एकमात्र शतक 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में आया था जहाँ उन्होंने ओपनिंग करते हुए 254 गेंदों में 100 रन बनाए थे|

5. नयन मोंगिया

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया को कई बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला| इन्होने अपने करियर में 44 टेस्ट खेले थे जिनमे से 15 मैचों में इन्होने टीम को शुरुआत दी| हालाँकि ओपनर के तौर पर उनका करियर विशेष नहीं रहा| टेस्ट में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 152 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी|

4. मनोज प्रभाकर

मनोज प्रभाकर ने अपने आधे से ज्यादा टेस्ट करियर में भारत के लिए टेस्ट में शुरुआत की है| प्रभाकर ने अपने करियर में सिर्फ 39 टेस्ट मुकाबले खेले है जिनके 23 मैचों में उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है और इस दौरान लगभग 35 के औसत से रन भी बनाए है| प्रभाकर ने ओपनर के तौर पर अपना एकमात्र शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 1994 में मोहाली टेस्ट में लगाया था|

3. रवि शास्त्री

भारतीय टीम के वर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री का नाम भी इस सुची में शामिल है| शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले है लेकिन उन्होंने सिर्फ 17 मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है| ओपनर के तौर पर उनका औसत भी 44 का रहा है और उन्होंने 4 शतक भी लगाए है| उनके ये शतक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ आये है|

2. वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने सिर्फ 18 मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है और ये भी उनके लिए कुछ ख़ास नहीं रही| हालाँकि उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 167 रनों की पारी आज भी यादगार मानी जाती है|

1. वीरेंद्र सहवाग

सहवाग को फैंस भारत के सबसे विस्फोटक ओपनर के रूप में ही जानते है लेकिन उन्होंने भी अपने टेस्ट करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2001 में मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर की थी| इसके बाद 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी जहाँ नॉटिंघम टेस्ट में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी|

By Raj Kumar - 05 Oct, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE