CWC 2019 : माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा को विश्व का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ बताया

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 113 गेंदों में 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की हर कोई तारीफ कर रहा हैं| जीएसके चलते दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क ने रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ करार दिया है|

क्लार्क ने इंडिया टुडे के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा हैं कि, "रोहित का आईपीएल में प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने मौजूदा विश्वकप में दिखाया हैं कि टीम के उप-कप्तान के रूप में उनका नेतृत्व कितना महत्वपूर्ण है| वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले अविश्वसनीय फॉर्म में नज़र आये थे| वह इस प्रारूप (वनडे) में दुनिया के नंबर वन सलामी बल्लेबाज़ हैं और विराट कोहली की ही तरह वह भी खतरनाक बल्लेबाज हैं|"

क्लार्क के अलावा पूर्व इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन का भी मानना है कि रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे फैंस शतक के बाद दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे हैं| उनका कहना हैं कि, "ये काफी निराशाजनक था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपना चौथा दोहरा शतक नहीं बना पाए|"

रोहित ने वनडे क्रिकेट में जब से ओपनिंग करनी शुरू की है, तब से उन्होंने 58.37 के शानदार औसत से काफी रन बटोरे हैं| इससे पहले जब वो मिडल ऑर्डर मे बल्लेबाजी करते थे, तो उनका औसत सिर्फ 38.00 का हुआ करता था| 

By Pooja Soni - 20 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE