CWC 2019 : मिस्बाह उल हक ने टूर्नामेंट में शीर्ष दो के रूप में इन टीमों का किया चुनाव

By Pooja Soni - 12 Jun, 2019

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने मंगलवार को प्रदर्शन के आधार पर मौजूदा विश्वकप 2019 में शीर्ष दो टीमों के रूप में भारत और इंग्लैंड का चुनाव किया हैं|

पाकिस्तान के समाचार चैनल ने 45 वर्षीय मिस्बाह के हवाले से कहा हैं कि, ''प्रदर्शन के आधार पर विश्वकप  2019 में भारत और इग्लैंड कागज पर दो सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं| इसके बाद अन्य टीमों का नंबर आता है|"

टीम इंडिया ने विश्वकप में अब तक दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत ही हासिल की हैं, वही इंग्लैंड ने खेले गए तीन मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की हैं|

मिस्बाह का कहना हैं कि पाकिस्तान अपने दिन 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैं| पूर्व सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक ने कहा हैं कि, ''आपका एक दिन खराब होता है और सब कुछ गलत हो जाता है| पाकिस्तान सभी टीमों के लिए खतरा बन रहा हैं|" 

अभी भी घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे मिस्बाह का मानना हैं कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिन टीमों के पास विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं, उन्हें फायदा मिलेगा|  

By Pooja Soni - 12 Jun, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE