CWC 2019 : माइकल क्लार्क ने बाबर आजम को 'पाकिस्तान का विराट कोहली' कहा

By Pooja Soni - 25 May, 2019

शुक्रवार को अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट से शानदार जीत हासिल की|

अपने पहले अभ्यास मैच में ही अफगानिस्तान ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ही ढेर कर दिया था और फिर हशमतुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी की बदौलत 49.4 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान ने  जीत हासिल कर ली|

इस मैच में पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 100 रनो पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे| उनकी तरफ से बाबर आजम ने 108 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्‍के लगाते हुए 112 की शतकीय पारी खेली| वही अनुभवी बल्‍लेबाज शोएब मलिक ने 59 गेंदों पर 44 रन का योगदान दिया|

अफगानिस्तान की तरफ से शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए| उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी| उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रनो की साझेदारी की थी|

हालाँकि, यह आजम की शानदार पारी थी जिसने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा| पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी मैच में कमेंट्री करते हुए उन्हें "पाकिस्तान का विराट कोहली" करार दिया| 24 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज इस विश्वकप में पाकिस्तान के शीर्ष ट्रम्प कार्डों में से एक है और इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच-एकदिवसीय सीरीज में उन्होंने एक शतक और दो अर्द्धशतक बनाए थे|  

Ex Captain of the defending champions Australia @MClarke23 spoke earlier about #PakvAfg - also was highly impressed with @babarazam258 and said “Babar Azam is the @imVkohli of Pak,such a classy batsman” #pakvafg pic.twitter.com/ZJ5XGS6XIz

— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) May 24, 2019
By Pooja Soni - 25 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE