IPL 2019 : सुनील गावस्कर ने इस आइपीएल सीजन को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बारे में कहा ये

By Pooja Soni - 14 May, 2019

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 सीज़न का फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट के इतिहास में दो सबसे सफल कप्तानों रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) और एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमे मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए खिताबी जेट हासिल की|

जिसके बाद भारतीय महान सुनील गावस्कर ने भारत में दो सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के रूप में रोहित और धोनी की सराहना करते हुए इस टूर्नामेंट को फ्रेंचाइजी लीग का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट बताया|

टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में गावस्कर ने बताया हैं कि, “इस साल का आईपीएल अब तक का सबसे अच्छा टूर्नामेंट होना है| बहुत से मैच आखिरी ओवरों में खत्म हुए और कई तो 39वें ओवर तक भी खींचा हैं| यह दर्शाता है कि दर्शकों के लिए यह टूर्नामेंट कितना रोमांचक रहा हैं|

उन्होंने कहा "फाइनल मुकाबला भी आखिरी गेंद तक खेला गया| हर साल बड़े होते इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इससे बेहतर नहीं हो सकता था| यह सही है कि हमें सिर्फ मौजूदा टूर्नामेंट ही याद रहता हैं और हम पिछले को भूल जाते हैं| लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि यह टूर्नामेंट अब तक का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट रहा है|"

उन्होंने लिखा कि, "मुंबई इंडियंस ने अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में चार बार खिताबी जीत हासिल कर ली हैं और रोहित आइपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी बन गए हैं| फाइनल मैच में भारत के दो सफल कप्तान आमने-सामने थे और मैच का रुख हर ओवर के साथ बदल रहा था|" 

भारतीय महान खिलाड़ी का कहना हैं कि, "टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत ही नीरस मुकाबले के साथ हुई थी| बैंगलोर की टीम सिर्फ 70 रनों पर ही ढेर सिमट गई थी, लेकिन बाद में जिस तरह से इस टूर्नामेंट ने लय पकड़ी, वह शानदार रहा है| हालांकि, आयोजक अगर टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन टीम और अंक तालिका की सबसे निचली पायदान वाली टीम के बीच मुकाबले न कराएं, तो ज्यादा बेहतर होगा|

उन्होंने कहा "निचले पायदान वाली टीम में भले ही कुछ सुपरस्टार खिलाड़ी हों, लेकिन मैच के एकतरफा होने की संभावना बढ़ जाती है| टूर्नामेंट की शुरुआत विजेता और उप विजेता टीम के बीच मुकाबले से होनी चाहिए, जिससे टूर्नामेंट को सही लय मिल सके|"


 

By Pooja Soni - 14 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE