IPL 2019 : एक बार फिर से 'मांकड़' बना बहस का विषय, लेकिन इस बार इसका अश्विन से कोई नाता नहीं

By Pooja Soni - 28 Mar, 2019

किंग्स इलेवन पंजाब मैच के एक और मैच के साथ ही एक बार फिर से मांकड़ ट्विटर पर एक चर्चित विषय बना गया, हालांकि यहाँ ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला, जैसा कि कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने किया था|

इस विषय पर हर बार अश्विन का नाम आना निश्चित ही हैं, क्योकि सोमवार को अश्विन ने जोस बटलर को मैदान से बाहर करने के लिए उन्हें मांकड़ आउट किया था| लेकिन मंगलवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली, जिसने ट्विटर पर कई क्रिकेट अनुयायियों के बीच एक मुद्दा खड़ा कर दिया हैं| 

ईडन गार्डन्स में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के दौरान, मयंक अग्रवाल को आंद्रे रसेल के एक ओवर में क्रीज के बाहर खड़े हुए देखा गया, लेकिन इसका फायदा गेंदबाज़ नहीं उठाया|

जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तुरंत ही ट्वीट किया कि, "अवसर से चूक गए, बहुत से गेंदबाजों को नॉन-स्ट्राइकर के अंत पर बल्लेबाज़ों को रन आउट करने की ज़रूरत है| यह 22 गज की पिच है,  इसे 20 गज का ना बनने दें|"

चोपड़ा के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने भी तुनत इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसके लिए गेंदबाज़ को दोषी ठहराया|  

बटलर की विवादास्पद आउट ने सोमवार को पूरे क्रिकेट बिरादरी को दो भागो में विभाजित कर दिया था, जिसके बाद लम्बे समय तक यह बहस का विषय बना रहा| इस दौरान कुछ ने अश्विन का समर्थन किया तो कुछ ने उनकी आलोचना की| 

Missed Opportunity....more bowlers need to start running batsmen out at the non-striker’s end. It’s a 22-yard pitch...don’t let them make it 20 yards. #Unfair pic.twitter.com/qeGBDocU8G

— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 27, 2019

???? #bowlersfault #checkbowlersfrontfootfornoball pic.twitter.com/B7zFUAFpoR

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) March 27, 2019
By Pooja Soni - 28 Mar, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE