शोएब अख्तर के पीएसएल में अपनी उपस्थिति के ट्वीट पर मोहम्मद आमिर ने दी ये प्रतिक्रिया

By Pooja Soni - 13 Feb, 2019

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक ट्वीट ने सभी को हैरान करके रख दिया हैं|

14 फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल में अपने एक निश्चित उपस्थिति की घोषणा करते हुए, अख्तर ने सभी को पूर्वानुमान लगाने के लिए मज़बूर का दिया हैं| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और प्रदर्शनी खेलों में दिखाई दिए, जिसमें संयुक्त राज्य में सचिन ब्लास्टर्स बनाम वार्न वॉरियर्स मैच शामिल हैं| इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज होने के बावजूद, अख्तर के नाम क्रमशः 178 टेस्ट और 247 एकदिवसीय विकेट हैं| इसके अलावा उन्होंने अपने अल्पकालिक T20I करियर में 19 विकेट भी लिए हैं|

अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "14 फरवरी की तारीख को नमस्ते, लोग अपने कैलेंडर में इस तारिख को चिह्नित कर ले| मैं भी आ रहा हूँ, इस बार लीग खेलने| आखिर इन बच्चो को भी तो पता चले कि तेज़ी होती क्या हैं|"

जिसके बाद दिग्गज वसीम अकरम ने अख्तर के इस ट्वीट पर जवाब देने के साथ ही अपनी हैरानी भी जाहिर की थी| अकरम ने लिखा था कि, "शैबी, क्या यह वास्तव में हो रहा है? आप वापस आ रहे हैं? इन दिनों के बच्चे आपकी ही कुछ तेज़ी (गति) का उपयोग कर सकते हैं|"

Shaibi.. Is this actually happening? You’re coming back? The kids these days could use some of your tezi. #shoaibisback https://t.co/J4OQuLZ5Am

— Wasim Akram (@wasimakramlive) February 12, 2019

वसीम अकरम की ही तरह, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी शोएब के ट्वीट से काफी आश्चर्यचकित हुए थे| लेकिन आमिर के ट्वीट में हैरानी से ज्यादा उत्साह देखने को मिला| उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सर,आप की तेज हम हम बहुत ही मिस करते हैं| हमें आपकी ज़रूरत है| आ जाइये और छा जाइये|" 

Sirrrr... Aap ki tezi ko Hum sab bohat miss karte hain.. We need you!! Aajaaen Aur chhaa jaaen!! #Shoaibisback @shoaib100mph https://t.co/tuaf1K5FRN

— Mohammad Amir (@iamamirofficial) February 12, 2019
By Pooja Soni - 13 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE