IRE v AFG 2018: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट ने आयलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 21 सदस्यी टीम की घोषणा की

By Pooja Soni - 07 Feb, 2019

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उत्तराखंड के देहरादून में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 28 फरवरी से अफगानिस्तान और आयलैंड की टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 21 सदस्यी टीम की घोषणा की हैं|

यहाँ तक कि तीन मैचों की T20 सीरीज को मिलाकर सभी मैचों की मेज़बाज़ी इसी मैदान पर की जाएगी| जब बांग्लादेश ने साल 2018 में तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए शहर का दौरा किया था, तब अफ़ग़ानिस्तान ने यहाँ अपना पहला मैच खेला था| जहाँ मेहमान टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी| 

मौजूदा टीम की कप्तानी असग़र अफ़ग़ान करेंगे, साथ ही उनके आगामी विश्व कप में भी टीम की कप्तानी करने की संभावना हैं| टीम में ज़ाहिर खान पकतीन और इकराम अली खिल जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में खेला था, जहाँ अफ़ग़ानिस्तान ने प्रगति करते हुए सेमी-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला किया था|

टीम कुछ इस प्रकार हैं- असग़र अफ़ग़ान (कप्तान), मोहम्मद शहज़ाद, नूर अली जादरान, जावीद अहमदी, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, हश्मतुल्लाह शहीदी, राशिद खान, करीम जानत, गुलबदीन नैब, आफताब आलम, दौलत जादरान, ज़ाहिर खान, फरीद अहमद मालिक, मुजीब उर रहमान, शापूर जादरान, सईद अहमद शिरजाद|

By Pooja Soni - 07 Feb, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE