मिचेल जॉनसन ने चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ खेलने का लिया आनंद

By Pooja Soni - 28 Dec, 2018

दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ट्विटर पर उस समय से काफी सुर्खियों में रहने लगे हैं, जब भारतीय टीम करीब एक महीने पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतरी थी|

तब से समय-समय पर टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले स्वे ही अपने विचारो को साँझा कर रहे हैं| और साथ ही उन्होंने व्यंग्यात्मक रूप से यह सुझाव भी दिया था कि एमसीजी का मैदान ऐसा हैं कि विराट कोहली इस टेस्ट में शतक नहीं लगा सकते हैं|

खैर इन सब के बावजूद, जॉनसन एक भारतीय क्रिकेटर का समर्थन करने के लिए सामने आये हैं, जिनकी सतर्क धैर्य और अमल करने तरीके के लिए दुनिया भर में प्रशंसा की जा रही हैं|

चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज का अपना दूसरा शतक बनाय, जिसने भारत को 400 से अधिक की बढ़त हासिल करने में और एमसीजी टेस्ट की पूरी कमान संभालने की अनुमति दी| एक विकेट पर जहां रन-स्कोरिंग करना आसान नहीं था, वह ये करने के लिए भी दृढ़ थे|

सबसे लंबे प्रारूप में पुजारा को रन मशीन कहने के बाद, जॉनसन ने कहा कि वह उनके क्रिकेट के दिनों में खेलने वाले बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है| मिचेल जॉनसन और चेतेश्वर पुजारा 2014 के संस्करण के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक साथ थे और दोनों ने साथ खेलते हुए कुछ समय भी बिताया|

 

Pujara is a Test playing run machine ????????

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 26, 2018

Coming from one of the most ‘dangerous’ fast bowlers in cricket history, it’s a big compliment for Che Pujara. https://t.co/oRUyUjLbfx

— Madhav Sharma (@HashTagCricket) December 27, 2018

I enjoyed playing against Pujara and with him also, kind man ????????

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 27, 2018
By Pooja Soni - 28 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE