AUS v IND 2018-19: मिचेल जॉनसन ने चेतेश्वर पुजारा को कहा रन-मशीन, जिस पर फैन ने दिलाई उन्हें विराट कोहली की याद

By Pooja Soni - 27 Dec, 2018


पिछले कुछ दिनों से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन सुर्खियों में बने हुए हैं|

उन्होंने ट्विटर पर कुछ बदलाव किए और हाल ही में भारतीय मीडिया संगठन टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के साथ उनकी खींचातानी भी हुई थी, जहाँ उन्होंने कंपनी पर उनके दवारा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से सम्बंधित गलत तरीके से खुलासे करने का आरोप लगाया था| इससे पहले, उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी कटाक्ष किया था|
 
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं और जहाँ भारत मजबूत स्थिति में है, जिन्होंने अब तक 5 विकेट के नुकसान पर 409 रन बना लिए हैं|मयंक अग्रवाल ने डेब्यू अंतरराष्ट्रीय मैच में ही 76 रनो की पारी खेली, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 92 रनों की साझेदारी कर टीम को पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की|
 
पहले दिन पुजारा दूसरा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने और 200 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे| हमेशा की तरह, उन्होंने गुस्से से एक शॉट नहीं खेला और एक अनुद्विग्न  मानसिकता का प्रदर्शन किया| जॉनसन उनकी इस पारी से काफी प्रभावित हुए और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए चेतेश्वर पुजारा को रन मशीन कहकर सम्बोधित किया|

हालांकि, उनके समर्थकों में से एक ने उन्हें प्रभुत्व की याद दिला दी, जहाँ कोहली ने उन पर काबू पा लिया था, जब भारत ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेली थी, उसी श्रृंखला में एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था| फैन ने जॉनसन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "2013-14 के दौरे पर विराट कोहली ने जो आपको बुरा सपना दिखाया था, उसे भूल नहीं सकते|"

जॉनसन के पास भी उस फैन के लिए एक क्रूर जवाब था और उन्होंने कहा कि भारत ने इस सीरीज को 0-2 से हरा था| इस बीच, एक और अन्य फैन ने जॉनसन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अनुकूल परिस्थितियों के कारण जीत हासिल की थी| जिसके बाद जॉनसन ने भी हार न मानते हुए जवाब दिया कि ऑस्ट्रेलिया की जीत उस दौरे में मायने रखती थी|

Pujara is a Test playing run machine ????????

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 26, 2018

Still can't forget the nightmare #Virat gave u on 2013-14 tour ????

— ab rahuman (@abu_rahu) December 26, 2018

What nightmare was that? I think he had the nightmares after we won that series ✌????

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 26, 2018

You won because it was the conditions you were used to but Virat irrespective of home support hit centuries that's a true nightmare

— Saif Khalfay (@KhalfaySaif) December 26, 2018

Good excuse ???????? Yes Australia won, no buts. No@nightmares for me or any other aussies player that series because what matter the most is that we won, simple

— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 26, 2018
By Pooja Soni - 27 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE