शेन वॉर्न ने किया खुलासा कि क्यों यॉर्कशायर में चेतेश्वर पुजारा को बुलाया जाता हैं 'स्टीव'

By Pooja Soni - 07 Dec, 2018

एडीलेड के पहले दिन अपनी शानदार पारी के बाद, चेतेश्वर पुजारा ने अपनी इस पारी का श्रेय यॉर्कशायर के साथ बिताए गए समय को दिया, जिसके चलते इंग्लैंड के अनुभव ने उन्हें एक शानदार  खिलाड़ी बना दिया|

पुजारा ने कहा था कि, "काउंटी क्रिकेट खेलने से मुझे बहुत मदद मिली है और इंग्लैंड की स्थितियों में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो आप जानते हैं कि यह थोड़ा बेहतर हो जाता है|"

यॉर्कशायर ड्रेसिंग रूम में भारतीय काफी लोकप्रिय खिलाडी थे, जहाँ उन्हें स्टीव के नाम से जाना जाता था| जिसके बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने इस अजीब से उपनाम के पीछे का कारण बताया हैं|

वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "पुजारा की शानदार पारी, या आप ये भी कह सकते हैं कि 'स्टीव' की शानदार पारी, क्योंकि यॉर्कशायर की टीम के लोग उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं, क्योंकि वे चेतेश्वर का उच्चारण नहीं कर पाते हैं| शतक बनाने के लिए बधाई|"

Terrific innings from Pujara or “Steve” as the Yorkshire men called him as they couldn’t pronounce his first name Cheteshwar ! Congrats on a great ???? ????

— Shane Warne (@ShaneWarne) December 6, 2018
By Pooja Soni - 07 Dec, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE