रविचंद्रन अश्विन को ऐतिहासिक टेस्ट में तमिलनाडु खिलाड़ियों को शामिल करने पर हैं गर्व

By Pooja Soni - 16 Jun, 2018

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के ऐतिहासिक टेस्ट मैच को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक यादगार पल बना दिया हैं | 

सिर्फ दो दिनों में ही अफगानिस्तान टीम को ढेर कर मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक नया इतिहास रच दिया हैं | टीम इंडिया ने पहली बार किसी टेस्ट को दो दिन के अंदर ही समाप्त किया हैं | इस मुकाबले को भारत ने मैच पारी और 262 रनो से आपने नाम किया |

निश्चित रूप से यह मेहमान टीम के लिए उनका पहला और ऐतिहासिक टेस्ट मैच था और प्रतियोगिता के एक हिस्से के लिए वह काफी बेबस नज़र भी आये | इसके विपरीत, भारत दृष्टिकोण में काफी लाक्षणिक था | उन्हें अपनी जीत हासिल करने में ज्यादा पसीना बहाने की शायद ही जरुरत पड़ी होगी | भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने अपनी टीम के लिए एक अच्छी शुरुआत कर टीम की जीत को और भी आसान कर दिया था | 

पहली पारी में भारतीयों के 474 रन बनाने के बाद, असगर स्टेनिकजाई की टीम 109 रनों पर ही मैदान से बाहर हो गई थी | मोहम्मद नबी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये थे, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अपने विरोधियों को कमजोर करने के लिए चार विकेट झटके थे | रविंद्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने भी दो विकेट लिए थे | बड़े पैमाने पर 265 रनों के नेतृत्व के साथ, भारत ने उन्हें फॉलो-ऑन.के लिए आमंत्रित किया था |  
 
अपनी दूसरी पारी में,  स्टेनिकजाई और हश्मतुल्लाह शाहिदी जैसे खिलाड़ियों ने साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने में सफल रहे | इस बार जडेजा ने अपनी टीम के लिए चार विकेट लिए और अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली टीम ने एक शानदार जीत का स्वाद चखा | जीत के बाद, टीम काफी खुश थी और साथ ही हारने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया |  

इस बीच, अश्विन को तमिलनाडु क्रिकेट पर काफी गर्व है | विजय, अश्विन और दिनेश कार्तिक ने राज्य के लिए टीम में खेला भी हैं और 57 सालो बाद भी तमिलनाडु के इन तीन खिलाड़ियों को टेस्ट XI में शामिल किया गया | जिसकी ख़ुशी जाहिर करने के लिए, भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की | 

 

A post shared by Ravichandran Ashwin (@rashwin99) on

By Pooja Soni - 16 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE