राशिद खान की परिपक्वता पर यह बोले अफगानिस्तान कोच फिल सिमंस

By Akshit vedyan - 02 Jun, 2018

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने शुक्रवार को कहा कि 19 साल के युवा गेंदबाज राशिद खान को खेल के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट मैच) में सफलता पाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनका दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जितना परिपक्व है। 

टी 20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस प्रारूप में पदार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी के सिर्फ चार मैच खेले हैं जिससे उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ परेशानी आ सकती है। 

राशिद के बारे में वेस्ट इंडीज के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी उम्र से ज्याद परिपक्व है। सिमंस ने यहां कहा, ‘राशिद सिर्फ 19 साल के हैं लेकिन उनका दिमाग 30 साल जितना परिपक्व है। उन्हें पता है कि टीम को उससे क्या उम्मीदें हैं। लेकिन , हां मुजीब (17 साल) युवा है देखते है वह इससे कैसे निपटता है।’ 

भारत के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले सिमंस अफगानिस्तान की दो टीमों के साथ काम कर रहे, एक जो यहां बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी और दूसरी भारत के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में उतरेगी।

उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल स्थिति है कि टेस्ट और टी 20 टीम एक साथ तैयारी कर रही है लेकिन जैसे जैसे हम मैच के करीब पहुंच रहे हैं चीजें आसान हो रही हैं। आज कल दौरे ऐसे ही तय होते हैं।' सिमंस को लगता है कि भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजों से बड़ी परीक्षा बल्लेबाजों की होगी।

By Akshit vedyan - 02 Jun, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE