IPL2018: KKR v RR- सहायक कोच साइमन कैटिच ने क़ि कहा कोलकाता को हर हाल में जीतना होगा

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

आईपीएल में आज दूसरे क्वालीफ़ायर में कोलकाता का मुकाबला राजस्थान से होगा| दोनों ही टीमों का सफ़र इस आईपीएल में मिला जुला रहा है| इस मुकाबले में हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा| 

अहम मैच से पहले केकेआर के सहायक कोच साइमन कैटिच का कहना है कि उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी|

दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मु्ंबई इंडियंस से लगातार दो मैच हार कर तालिका में टॉप चार स्थान से नीचे खिसक गई थी लेकिन दिनेश कर्तिक की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर छठी बार प्लेऑफ में जगह पक्की की है|  इस दौरान केकेआर ने सीजन का सबसे बड़ा स्कोर छह विकेट पर 245 रन भी बनाया है|

कैटिच ने ईडेन गार्डंस में कहा,‘हार को मानसिक रूप से पीछे छोड़ना और फिर एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करना इस टीम का चरित्र है | हमें लगता हैं कि इस मैच में हमें लय बरकरार रखने में मदद मिलेगी |’

उन्होंने कहा, ‘प्लेऑफ में पहुंचना अलग तरह की भावना होती है क्योंकि आपको पता है यहां दूसरा मौका नहीं मिलेगा | हम एक खराब मैच बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं | मुंबई से लगातार दो हार के बाद पिछले तीन मैचों में हम ऐसी स्थिति में थे जब टीम ने अच्छा खेल दिखाया |'

By Akshit vedyan - 23 May, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE