IPL 2018: हार्दिक पांड्या को नोट आउट देने पर अंपायर से उलझे कोहली,ऑरेंज कैप पहनने से किया इंकार

By Akshit vedyan - 18 Apr, 2018

रॉयल चैलेंजेर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने शानदार 92 रनों की पारी खेलने के बाद एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है| अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है| 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कोहली को कई बार अपने गुस्से का इजहार करते हुए देखा गया| पहले ओवर में उमेश यादव द्वारा 2 विकेट लेने के बाद कोहली जितना खुश थे उतने ही रोहित शर्मा और लुईस की बल्लेबाज़ी के दौरान अपने गेंदबाज़ और विकेटकीपर पर नाराजगी जताते दिखे|

उसके अलावा 19वें ओवर में थर्ड अंपायर द्वारा हार्दिक पांड्या का नोट आउट दिया जाना भी कोहली के गुस्से का कारण बना| जिसका फायदा उठाते हुए हार्दिक पांड्या ने अगली 2 गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए| 

इतना ही नहीं कोहली ने मुंबई की बल्‍लेबाजी खत्‍म होने के बाद भी अंपायर से इस बात की नाराजगी जाहिर की और वापस लौटते समय उनकी झल्लाहट साफ दिख रही थी। कोहली का गुस्‍सा पूरे मैच में देखा गया। हालांकि उन्होंने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार 92 रन बनाए, लेकिन अन्य खिलाड़ियों के साथ न देने के कारण मैच हार गए।

अवार्ड सेरेमनी के दौरान विराट को जब IPL की ऑरेंज कैप दी गई तो उन्होंने गुस्से में उसे पहनने से इंकार करते देखे गए। इस दौरान कोहली ने कहा कि 'मैं इसे नहीं पहनना चाहता। फिलहाल, इसे फेंक देने का मन कर रहा है और मैं इस पर फोकस करना चाहता हूं कि हमने विकेट कैसे गंवाए।'

By Akshit vedyan - 18 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE