IPL2018: मयंक मार्कंडे ने जीता सबका दिल, निकल गए सबसे आगे

By Akshit vedyan - 13 Apr, 2018

आईपीएल के सातवें मुकाबले में गुरुवार रात को मुंबई इंडियंस की टीम मेजबान हैदराबाद के सामने थी।

पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का स्वाद चखने के बाद मुंबई की टीम जीत के लिए तरस रही थी जबकि हैदराबाद की टीम लगातार दूसरी जीत को बेताब थी। मुंबई ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा। मैच रोमांचक स्थिति तक पहुंचा और हैदराबाद ने अंतिम गेंद पर 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज की|

लेकिन इस सब के बीच मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने फिर से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि मुंबई को फिर से हार ही नसीब हुई।  हम मुंबई के 20 वर्षीय स्पिनर मयंक मार्कंडे की बात कर रहे हैं। इस सीजन के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित ने उन्हें चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ आईपीएल डेब्यू करने का मौका दिया था और वहां उन्होंने 3 विकेट लेकर सबका दिल जीत लिया था।

हालांकि उनकी टीम को वहां हार मिली। जबकि गुरुवार रात हैदराबाद के खिलाफ भी मैच में कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार सामने हैदराबाद की टीम थी और मयंक ने इस बार और भी बेहतरीन गेंदबाजी की। मयंक ने इस मैच में 4 ओवर करते हुए 23 रन देकर 4 विकेट झटके लेकिन उनकी टीम को फिर से हार का ही सामना करना पड़ा।

मयंक ने जहां चेन्नई के खिलाफ अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था, वहीं इस बार उन्होंने हैदराबाद के दोनों ओपनर रिद्धिमान साहा और शिखर धवन के साथ-साथ धुआंधार भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। धवन और मनीष पांडे कैच आउट हुए जबकि साहा LBW हुए और शाकिब को मयंक ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

इसके साथ ही अब मयंक आईपीएल 2018 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। मयंक ने अब तक खेले दो मैचों में 46 रन देकर 7 विकेट लिए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल (4 विकेट) से वो तीन विकेट आगे निकल चुके हैं। अभी आईपीएल 2018 का सफर शुरू ही हुआ है। देखना दिलचस्प होगा कि मयंक कब तक इस पर्पल कैप को अपने पास रख पाते हैं।

By Akshit vedyan - 13 Apr, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE