पहली बार गोल्डन डक पर आउट होने के कारण रोहित शर्मा ट्विटर यूज़र्स के हुए शिकार

By Pooja Soni - 22 Feb, 2018

वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक बनाकर किसी तरह T20 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा पर अब T20 में वही असर दिखने लगा है | 

इसका सबूत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए दूसरे T20 में एक बार फिर से देखने को मिला | वनडे सीरीज में शतक से पहले तक रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सबसे कम औसत का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था | जिसके बाद पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए पांचवे वनडे में रोहित ने 126 गेंदों पर 115 रन बनाकर किसी तरह अपनी सीट को बचा लिया |

उससे पहले तक तो रोहित की स्थानीय मीडिया में जमकर आलोचना हुई थी | वनडे में रोहित किसी तरह 6 मैचों में अपना औसत 28.33 करने में कामयाब रहे, लेकिन अब T20 में फिर से उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया |

T20 में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के गोल्डन डक का यह अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले रोहित T20 में भारत के चौथे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं | जिसके बाद एक बार से रोहित ट्विटर यूज़र्स का शिकार हो गए, जिन्होंने उन्हें ट्रोल करना चालू कर दिया | 

 

By Pooja Soni - 22 Feb, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE