कप्तान पृथ्वी शॉ ने U19 विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल में भारत की जीत की संभावनाओं पर जताया विश्वास

By Pooja Soni - 19 Jan, 2018

शुक्रवार को भारतीय यू-19 क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है, जिसके बाद कप्तान पृथ्वी शॉ ने U19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की हैं |

मैच के बाद शॉ ने कहा हैं कि, "एक बार फिर से गेंदबाजों ने अच्छा काम किया हैं और साथ ही बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया | मैदान पर रवैया और तीव्रता वास्तव में भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | हम आगे भी इस प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं |"

कप्तान ने कहा कि, "हम वास्तव में क्वॉर्टर फाइनल के लिए बहुत उत्सुक हैं | इसके पहले हमें 6 दिन का आराम दिया गया है, जिसे कि हम अच्छी तरह से अभ्यास करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हम फाइनल में भी पहुंच जाए |"

अनुकूल रॉय ने एक बार फिर से भारत के लिए नायक बने और उन्होंने जिम्बाब्वे को 154 रनों तक सीमित करने के लिए 4 विकेट अपने नाम किये थे | सलामी बल्लेबाज हरविक देसाई (73 रनों का नाबाद) और शुभमन गिल ने 59 गेंदो में 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली |

गिल ने कहा कि, "यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट था | हमने शुरूआत में सिर्फ पूंजीकरण किया था और मैं सिर्फ दिल खोलकर खेलने कि कोशिश कर रहा था | उन्होंने (राहुल द्रविड़) ने मुझे कहा था कि, 'जाओ और जाकर अपना खेल खेलते हुए प्रभावशाली बनो |"

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाले जिम्बाब्वे के कप्तान लियाम निकोलस रोश ने 45 गेंदों में सिर्फ 31 रन बनाये थे | रोश ने कहा था कि, "पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम का था, लेकिन दुख की बात है कि हमने ऐसा नहीं किया, जैसा कि हम केना चाहते थे | भारत ने वाकई बहुत ही अच्छी तरह से खेला, खासकर कि उनके सलामी बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की | यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था |"

By Pooja Soni - 19 Jan, 2018

TAGS


RELATED ARTICLE