IND v SA 2019 : रोबिन उथप्पा ने किया खुलासा, विनय कुमार से मिली थी मयंक अग्रवाल को अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा

By Raj Kumar - 04 Oct, 2019

मयंक अग्रवाल का निरंतर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर्नाटक के पूर्व कप्तान आर विनय कुमार के रणजी ट्रॉफी के खेल के दौरान प्रेरणादायक शब्दों का नतीजा था जब ओपनर बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म था और राज्य टीम की मुसीबतों का सामना कर रहा था।

अग्रवाल गुरुवार को अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले चौथे भारतीय बन गए और उनके पूर्व राज्य टीम के साथी रॉबिन उथप्पा ने बताया कि विनय कुमार ने उनको अपनी बातो से अपनी सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने में मदद की थी।

"मुझे याद है कि हमने उन्हें रणजी खेल से हटाने पर विचार किया था, लेकिन जब (कप्तान) आर विनय कुमार ने उन्हें बढ़ावा (प्रेरक शब्द) दिया, तो उन्होंने तिहरा शतक लगाया और वहां से पीछे मुड़कर नहीं देखा।" उथप्पा ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा|

"वह केवल अधिक अवसरों के साथ बेहतर होगा। इससे उसे बहुत आत्मविश्वास मिलेगा," उथप्पा ने मयंक के बारे में बात करते हुए कहा|

मयंक अग्रवाल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट खेलते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया और बाद में इसे दोहरे शतक में भी बदला| पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले मयंक भारत के सिर्फ चौथे टेस्ट बल्लेबाज थे| मयंक की इस पारी की बदौलत भारत ने मैच में पहली पारी 502-7 के स्कोर पर घोषित की थी|

By Raj Kumar - 04 Oct, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE