टेस्ट क्रिकेट को संयम का खेल माना जाता हैं और टी-20 में हर गेंद पर छक्का मारने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी भी यहां अपना विकेट बचाकर धीमा खेलने पर विश्वास रखते हैं। इस प्रारूप में खिलाड़ी गेंद को उठाकर खेलने पर विश्वास नहीं करते और चौके या सिंगल लेकर ही रन बनाना पसंद करते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिनके खेल का अंदाज इसके प्रारूप को देखकर नहीं बदलता और कुछ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ही छक्के के साथ की हैं। आज यहां हम ऐसे ही टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानने वाले हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत छक्के के साथ की हैं।
5. सुनील अम्ब्रिस
4. कमरूल इस्लाम
3. धनंजय डी सिल्वा
2. डेल रिचर्ड्स
जब 2009 में बांग्लादेश के साथ घरेलु टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की मुख्य टीम ने बहिष्कार किया तो डेल रिचर्ड्स को इस टीम में मौका मिला। डेल रिचर्ड्स का नाम इस सुची में दूसरे स्थान पर इसलिए हैं क्योंकी इस समय टीम के मुख्य खिलाड़ी उनके साथ नहीं थे। डेल रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर का खाता मशरफे मोर्तजा की गेंद पर छक्का लगाकर शुरू किया था।
1. ऋषभ पंत
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ की बल्लेबाजी का अंदाज सभी प्रारूपों में लगभग समान रहता हैं। पंत को इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम टेस्ट के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था और पंत ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगते हुए अपने टेस्ट करियर का खाता खोला था। इस समय इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें भी ऐसे शॉट की कतई उम्मीद नहीं थी।