अपने टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा सके ये 3 विस्फोटक बल्लेबाज

By Raj Kumar - 25 Mar, 2020

टी-20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी सभी को पसंद आती हैं, विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिनका सामना करना तो गेंदबाज भी पसंद नहीं करते हैं। इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का आयोजन होने वाला हैं, ऐसे में जाहिर तौर पर फैंस की नजर ऐसे बल्लेबाजों पर रहेगी जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उनका दिल जीत सके।

विश्वभर में होने वाली टी-20 लीगों के जरिये आंद्रे रसेल और क्रिस लीन जैसे कुछ ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और फैंस के पसंदीदा भी बन चुके हैं, लेकिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतने सफल नहीं रहे हैं। यहां तक की कई खिलाड़ियों के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अर्द्धशतक तक दर्ज नहीं हैं। आज हम यहां ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जो इस समय टी-20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं लेकिन उनके नाम टी-20 में एक भी अर्द्धशतक दर्ज नहीं हैं।

3. क्रिस लीन

ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लीन टी-20 क्रिकेट में फैंस के सबसे पसंदीदा सलामी बल्लेबाजों में माने जाते हैं जो पारी की शुरुआत ही अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल और बिगबैश लीग के साथ विश्वभर की अन्य क्रिकेट लीग में अपनी सफलता के कारण इन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता हैं लेकिन लीन का अंतरराष्ट्रीय करियर इतना खास नहीं रहा हैं।

चोटों के कारण प्रभावित रहे अपने करियर में इन्होने सिर्फ 18 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जहां 16 पारियों में इन्होने सिर्फ 291 रन बनाए हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 44 का हैं और इन्होने अभी तक टी-20 में अर्द्धशतक नहीं लगाया हैं।

2. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स को इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक का दर्जा प्राप्त हैं। स्टोक्स के नाम टी-20 में दो हजार से अधिक रन दर्ज हैं, लेकिन उनका अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट इतना सफल नहीं रहा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे कम 26 मैच इसी प्रारूप में खेले हैं।

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 26 टी-20 मैचों की 23 पारियों में 305 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 17.94 का रहा हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 नाबाद का हैं लेकिन इन्होने भी अभी तक कोई अर्द्धशतक नहीं लगाया हैं।

1. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को शायद हर एक क्रिकेट फैन जानता हैं। रसेल विश्व की अधिकतर क्रिकेट लीग में खेलते हैं और अब तक 321 टी-20 मैच खेलकर 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। रसेल के नाम टी-20 में 2 शतक और 18 अर्द्धशतक दर्ज हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की इन्होने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया हैं।

रसेल ने अब तक 49 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं और यहां इन्होने 20 के औसत से 540 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 47 रनों का ही रहा हैं।

By Raj Kumar - 25 Mar, 2020

TAGS