जानें आईपीएल इतिहास के तीन सबसे असफल कप्तानों के नाम

आईपीएल इतिहास में अब तक विराट कोहली को सबसे असफल कप्तानो में गिना जाता हैं जो अपनी टीम को एक भी ट्रॉफी नहीं जिता पाए हैं।

By Raj Kumar - 17 Mar, 2020

पिछले एक दशक से भी अधिक समय में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने बहुत सम्मान कमाया हैं और अब दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग के रूप में शुमार हो चुका हैं। इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों को ऐसा मंच उपलब्ध करवाया हैं, जहां वे खुद को साबित कर सकते हैं। इस टूर्नामेंट ने मौका दिया हैं उन खिलाड़ियों को खेल में बने रहने का जो अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

लीग ने अब तक विराट कोहली जैसी कई युवा प्रतिभाओं को खोजा हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2008 में ख़रीदा था। इससे कुछ समय पहले ही विराट कोहली ने भारतीय टीम को अंडर-19 विश्वकप भी जिताया था। कोहली इस समय भारतीय टीम के कप्तान हैं और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

विराट कोहली में कप्तानी की प्रतिभा अंडर-19 के दिनों से ही निखर कर आने लगी थी। जिसके जरिये वो पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने और फिर भारतीय टीम के तीनो प्रारूप में कप्तान बने। हालांकि भले ही पूर्व में अपनी राष्ट्रिय टीम की कप्तानी कर चुके हो या उनमे कप्तानी की क्षमता हो, हर किसी को आईपीएल टीम का कप्तान बनने का मौका नहीं मिलता हैं, और अगर मिलता भी है तो वह उसका पूरा फायदा नही उठा पाते हैं।

विराट कोहली को इस समय आईपीएल का सबसे असफल कप्तान माना जाता हैं, जो अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक भी ट्रॉफी नहीं जीता पाए हैं, लेकिन इसके इतिहास में ऐसे तीन और अन्य कप्तान भी हैं जो विराट कोहली से भी असफल साबित हुए हैं।

3. कुमार संगकारा

श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को इस सुची में देखना बेहद अजीब बात हैं। श्रीलंका क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानो में से एक रहे संगकारा का आईपीएल में कप्तानी करियर बेहद निराशाजनक रहा हैं। संगकारा ने आईपीएल में किंग्स XI पंजाब और डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी की हैं, लेकिन वह इतने सफल नहीं रहे।

संगकारा की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब 2009 की पॉइंट टेबल में 9 वें स्थान पर रही जबकि 2010 में वे अंतिम स्थान पर रहे। हालांकि डेक्कन चार्जर्स की टीम को उन्होंने अपनी कप्तानी में 2013 के सीजन में नंबर चार तक पहुंचा दिया था लेकिन टीम नॉकआउट मैचों में बाहर हो गई थी।

2. ब्रेंडन मैकुलम

आईपीएल और ब्रेंडन मैकुलम की बात जब भी आती हैं तो दिमाग में उनकी 158 रनों की नाबाद पारी ही आती है जो उन्होंने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में खेली थी और आरसीबी की टीम को अकेले ही जीत दिला दी थी।

बल्लेबाज के तौर पर मैकुलम का ऐसा ही प्रदर्शन आईपीएल के कई सीजन तक जारी रहा और इस दौरान वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के भी कप्तान बने और उन्हें 2015 के विश्वकप फाइनल तक भी पहुंचाया जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इतना शानदार कप्तानी रिकॉर्ड होने के बाद भी आईपीएल में उनका कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड बेहद ही निराशाजनक रहा हैं। मैकुलम ने आईपीएल में अब तक 14 मैचों में कप्तानी की हैं, जहां उन्हें सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 10 में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा।

1. केविन पीटरसन

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन आईपीएल के शुरूआती दिनों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुआ करते थे। इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था और 2009 में अपनी टीम का कप्तान भी बनाया था। हालांकि वह खुद को आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर साबित नहीं कर सके और अपने पहले 7 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर सके, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह अनिल कुंबले को नया कप्तान नियुक्त कर दिया।

यह यहीं समाप्त नहीं हुआ। पीटरसन को 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ख़रीदा और अपना कप्तान बनाया लेकिन यहां भी वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और 10 में से सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो सके। पीटरसन ने अपनी आईपीएल कप्तानी के 17 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है और उनकी जीत का प्रतिशत सिर्फ 17.64 रहा हैं।

By Raj Kumar - 17 Mar, 2020

TAGS


RELATED ARTICLE