इंग्लैंड के आदिल रशीद ने किया महेंद्र सिंह धोनी की तरह बिना देखे रनआउट

By Raj Kumar - 20 May, 2019

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने उस समय महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवे वनडे में धोनी की ही तरह बिना देखे रनआउट किया| रशीद ने बिना देखे रनआउट की कोशिश ही नहीं की बल्कि इसमें कामयाब भी हुए और बाबर आज़म को आउट किया| आदिल रशीद ने ऐसा करते हुए उस लम्हे की याद दिला दी जब 2016 में धोनी ने रोस टेलर को इसी तरह आउट किया था और कई अन्य मौकों पर भी धोनी इस तरह आउट करते नजर आये है| इंग्लैंड ने इस सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी है|

ये वाकया तब हुआ जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांचवे वनडे का 27वां ओवर चल रहा था, जहाँ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इंग्लैंड के 352 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी| बाबर आज़म इस समय 80 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके साथ कप्तान सरफ़राज़ अहमद क्रीज पर मौजूद थे| सरफ़राज़ ने यहाँ गेंद को लेग साइड में धकेला और एक रन लेने की कोशिश की जहाँ बाबर आज़म मध्य में ही होंगे जब जोस बटलर के हाथों में गेंद आ गयी| उन्होंने गेंद को रशीद की तरफ फेंका और बाबर आजम के पहुँचने से पहले ही उन्होंने बिना देखे ही उनके स्टंप्स बिखेर दिए| इस विकेट के साथ ही ये मैच पूरी तरह इंग्लैंड के हाथों में आ गया और उन्होंने इसे 54 रनों से जीत लिया|

 

By Raj Kumar - 20 May, 2019

TAGS


RELATED ARTICLE