मैथ्यू हेडन के अनुसार विराट कोहली नहीं महेंद्र सिंह धोनी है वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी

By Akshit vedyan - 12 Dec, 2020

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी को विराट कोहली से ऊपर रखकर वनडे क्रिकेट में भारत के दशक के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में नामित किया, हेडन ने कहा कि धोनी ने बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी पर भी कब्ज़ा जमाया था। 

महेंद्र सिंह धोनी विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 2007 में सभी 3 ICC ट्रॉफी - T20 विश्व कप, 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती। लगभग 15 वर्षों तक चले एक शानदार करियर के दौरान उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और भारत के लिए 98 T20I खेलने के बाद इस साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

'मैंने ये पहले भी कहा है कि हमने बहुत एकदिवसीय क्रिकेट खेला है और जब विश्व कप की बात आती है तो आपको एक अच्छे नेतृत्व के साथ-साथ मिडिल आर्डर में एक शांत खिलाड़ी की भी जरूरत होती है जैसे कि महेंद्र सिंह धोनी हैं ' हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल दुबई में आयोजित हुए आईपीएल में वापसी की थी, हालांकि उनकी टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पायी लेकिन उनकी टीम और उनकी मैदान पर वापसी सबसे अधिक चर्चा में रही। 


 

By Akshit vedyan - 12 Dec, 2020

TAGS