माइकल वॉन ने कहा - एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या होंगे सुपरस्टार

By Akshit vedyan - 07 Dec, 2020

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रविवार को सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 194 रनों का पीछा करते हुए 22 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या की जमकर प्रशंसा की।  वॉन ने कहा कि हार्दिक के पास विराट कोहली से 'अगले वैश्विक सुपरस्टार' के रूप में पदभार लेने का एक बड़ा मौका है, खासकर उस समय जब अगले तीन वर्षों में भारत में दो आईसीसी इवेंट हैं। 

"हार्दिक के पास अगले 3 वर्षो में बेहतरीन मौके है, उन्हें हम एक बड़े सुपरस्टार के रूप में देख सकते है, अगला टी-20 भारत में होगा वहीं आईपीएल भी भारत में होने की संभावनाएं है और 2023 विश्व कप की मेजबानी भी भारत ही करेगा, ऐसे में हार्दिक पांड्या के पास एक वैश्विक सुपरस्टार बनने का भरपूर मौका है" वॉन ने क्रिकबज से कहा।

उन्होंने कहा "महेंद्र सिंह धोनी कई वर्षो से उस पद पर थे, अब विराट कोहली वहां मौजूद है और मुझे लगता है हार्दिक पांड्या के पास अगला सुपरस्टार बनने का मौका है।"

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2020 से ही जबरदस्त फॉर्म में हैं, वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी हार्दिक ने एकदिवसीय मैचों में 90,28 और 92* रनों की पारी खेली, वहीं टी-20 में 16 और 42* रन बनाये है। 

By Akshit vedyan - 07 Dec, 2020

TAGS