IPL 2020: पिछले सीजन के मुक़ाबले 28 फीसदी ज्यादा देखा जा रहा है आईपीएल 13

By Akshit vedyan - 31 Oct, 2020

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा जारी किए गए डेटा के मुताबिक आईपीएल 13 पिछले सीजन के मुक़ाबले ज्यादा देखा जा रहा है| बार्क ने यह सूचना एक ट्वीट के माध्यम से दी| 

बार्क ने ट्वीट में कहा, "आईपीएल उन लोगों के लिए वरदान बनकर आया है जो पुराने वाले सामान्य माहौल में से कुछ देखना चाहते थे। आईपीएल की व्यूअरशिप पिछले सीजन की तुलना में बढ़ी है, डेटा यह बताता है।"

बार्क द्वारा मुहैया कराए गए डेटा के मुताबिक सभी 21 चैनलों पर शुरू के 41 मैचों को 7 अरब मिनट देखा गया जो आईपीएल-12 की तुलना में 28 प्रतिशत ज्यादा है। आईपीएल-12 के 44 मैचों को 24 चैनलों पर 5.5 अरब मिनट देखा गया था। डेटा ने साथ ही यह बताया है कि प्रति मैच आईपीएल-13 का प्रदर्शन पहले की तुलना में बेहतर है। कुछ लोगों का मानना है कि इसमें कोविड-19 एक कारण है।

 

By Akshit vedyan - 31 Oct, 2020

TAGS