भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और हाल ही के दिनों में कमेंट्री से लोगो का दिल जीतने वाले इरफ़ान पठान ने आईपीएल में खेलने का अपना अनुभव साझा किया है। पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस आल-राउंडर ने कमेंट्री के दौरान यह बताया कि कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स के हर खिलाड़ी का यह फ्रेन्चाइजी ध्यान रखती है।
चेन्नई सुपरकिंग आईपीएल 2020 से बाहर होने वाली पहली टीम है। टीम को लगातार हार मिलने के बावजूद भी टीम के मालिक और कप्तान टीम के साथ खड़े नज़र आते हैं। टीम के मालिक ने तो टीम की लगातार हार के बावजूद कहा कि भले ही टीम हार रही हो पर अगले सीजन के लिए भी टीम के कप्तान एम एस धोनी ही रहेंगे।
आईपीएल में कई टीमों के साथ खेल चुके इरफ़ान पठान ने कमेंट्री करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत सी टीमों के साथ समय बिताया है पर जिस तरह से चेन्नई अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखती है वैसे दूसरी कोई टीम नहीं करती। इरफ़ान ने बताया कि कैसे उनको सिर्फ चेन्नई की टीम में खेलते रहने पर आराम मिला। चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) पुणे सुपरजाइंट्स, और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले पठान ने बिना नाम लिए कहा कि टीम खिलाड़ी की परवाह नहीं करती।
केवल चेन्नई ही ऐसी टीम है जिनके साथ खेलते हुए रात के मुक़ाबलों को खेलने के बाद अगले दिन दोपहर में फ्लाइट बुक कि जाता थी। पठान ने बताया कि कैसे बाकी टीम रात के मुक़ाबले देरी से खत्म होने के बाद भी अगले दिन सुबह की फ्लाइट ही बुक कर देती थी, जिसके चलते रात को खिलाड़ी जो देर से सोते थे अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पाते थे।