इरफ़ान पठान को इस बयान के बाद ट्विटर पर बताया गया 'अगला हाफ़िज़ सईद', आहत होकर दी ऐसी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा था कि उनके करियर को बर्बाद करने के लिए ग्रेग चैपल को दोष देना गलत है।

By Akshit vedyan - 04 Jul, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आल-राउंडर इरफ़ान पठान को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हाफ़िज़ सईद बता डाला। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इरफ़ान ने ग्रेग चैपल को लेकर एक टिपण्णी की थी, जिसमे उन्होंने ये माना था कि उनके करियर को बर्बाद करने के लिए ग्रेग चैपल को दोष देना गलत है और उसमे उनका कोई हाथ नहीं है। इसी बयान के बाद सोशल मीडिया पर ढ़ेरो कमेंट आये जिसमे एक यूजर ने इरफ़ान को अगला हाफ़िज़ सईद तक कह डाला। इसके बाद इरफ़ान पठान ने भी आहत होकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पूर्व भारतीय कोच से अपने रिश्तों को लेकर इरफ़ान ने एक इंटरव्यू में एक बयान दिया था, जो मीडिया में सुर्खियां बन गया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल रहा। इसी दौरान ट्विटर पर एक ट्ववीट हैंडल द्वारा इरफ़ान को टैग कर लिखा गया कि "इरफ़ान अगला हफ़ीज़ सईद बनने की अपनी इच्छाओं को छुपा नहीं पा रहें है, यह वाकई बहुत वाहियात बात है।"

इस ट्वीट के बाद इरफ़ान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा "यह कुछ लोगों की मानसिकता हो चुकी है, देखिए हम कहां पहुंच चुके हैं।"

गौरतलब है इरफान ने एक शो पर कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में जब वो गेंदबाजी अच्छी कर रहे थे तो उनको बतौर ऑलराउंडर बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर भेजा गया था। लोग पूर्व कोच चैपल को इसके पीछे जिम्मेदार मानते हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को ऐसा करने की सलाह दी थी। 

 

By Akshit vedyan - 04 Jul, 2020

TAGS