कप्तानी मिलने के बाद अंग्रेजी की क्लास ले रहे हैं बाबर आज़म

बाबर आजम ने कहा है वह अपनी अंग्रेजी बोलने को बेहतर करने पर काम कर रहे हैं।

By Akshit vedyan - 20 May, 2020

पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को उनकी बेहतर प्रतिभा के कारण उन्हें इस समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ों से तुलना की जाने लगी है| हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आज़म को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है| बाबर आज़म अपने आप को मैदान के अंदर बेहतर बनाने के लिए तो प्रयासरत है हीं वहीं बाबर अब बतौर कप्तान खुद को मैदान के बाहर भी बेहतर बनाने में लगे हुए है| 

बाबर आजम ने कहा है वह अपनी अंग्रेजी बोलने को बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक पूरे कप्तान बनने के लिए सहजता से मीडिया के साथ बातें करना आना चाहिए और जनता के सामने खुद को बेहतर तरीके से जाहिर करना भी आना जरूरी है।

उन्होंने बताया, "आज कल मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने के साथ ही अंग्रेजी की क्लास भी ले रहा हूं।

आपको बता दें कि, बाबर का यह बयान तब आया जब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने उनको मीडिया से बेहतर तरीके से अपनी बात पहुंचाने के लिए अंग्रेजी सुधारने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था मीडिया से एक कप्तान के तौर पर बातें करने के लिए अंग्रेजी ठीक करने की जरूरत पड़ेगी।

By Akshit vedyan - 20 May, 2020

TAGS