बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तैयारी को दिमाग में रखकर कुछ विकल्प तैयार किए हैं।
देश भर में चल रहे कोरोनावायरस महामारी ने न सिर्फ उद्योग जगत को झटका दिया है, बल्कि खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। दुनिया भर में खेल की गतिविधियां पूरी तरह बंद है। कई जगह खिलाड़ी भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में दुनिया भर में इसके टेस्ट जारी है। वहीं बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया है।
बीसीसीआई का मानना है कि देश में लॉकडाउन लगने से पहले से ही भारतीय खिलाड़ी अपने घरों पर हैं और ऐसे में उनके टेस्ट कराने का कोई औचित्य नहीं है। भारतीय क्रिकेटर्स लॉकडाउन के शुरूआती दौर से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं।
बीसीसीआई की तरफ से ऐसी खबरें भी हैं कि जब तक स्थितियां बेहतर नहीं होती तब तक खिलाड़ियों का कोई कैंप आयोजित नहीं किया जाएगा। वैसे भी अभी यात्राओं पर काफी हद तक प्रतिबंधित ही रखा गया है। हालांकि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की तैयारी को दिमाग में रखकर कुछ विकल्प तैयार किए हैं।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया है। इस एप के जरिए खिलाड़ी टीम के फिटनेस कोच निक वेब से बात कर सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ियों के पुराने वीडियो आर्काइव किए गए हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ साथ ये मोबाइल एप सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के पास मौजूद है। टीम के फिटनेस कोच निक वेब खिलाड़ियों को ट्रेनिंग चार्ट दे रहे हैं जिसका पालन खिलाड़ी कर रहे हैं। आपको बता दें कि देश में लॉकडाउन का तीसरा दौर चल रहा है। जिसकी वजह से क्रिकेट की तमाम प्रतियोगिताएं पहले ही टाली जा सकती हैं| इसमें आईपीएल भी शामिल है।