पुणे के क्रिकेट म्यूजियम ने 10 लाख में खरीदा अज़हर अली का बल्ला, जानें वजह

पुणे स्थित ‘ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम’ ने दस लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर बल्ला खरीदा।

By Akshit vedyan - 08 May, 2020

पुणे के एक क्रिकेट म्यूजियम ने मौजूदा पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान अज़हर अली के बल्ले को नीलमै में खरीदा है| अज़हर अली ने यह बल्ला कोविड-19 महामारी के चलते जरुरतमंदो की मदद के लिए नीलामी में रखा था|  पुणे स्थित ‘ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम’ ने दस लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर बल्ला खरीदा।

अजहर अली ने  इस बल्ले से 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा अजहर अली ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई टीशर्ट को भी नीलाम किया है। इस मैच में अजहर अली ने अर्धशतक जड़कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी थी। इसी के दम पर पाकिस्तान ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था और खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम धराशायी हो गई थी।

अजहर अली की ये दोनों यादगार चीजें (बल्ला और जर्सी) को पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने साइन किया हुआ है। अजहर अली ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे अपने दोनों सामानों की शुरुआती कीमत 10-10 लाख पाकिस्तानी रुपये रख रहे हैं। इसमें से बल्ला बेस प्राइस पर बिका है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल की उनकी जर्सी 1.1 मिलियन पाकिस्तानी रुपयों में बिकी है।

By Akshit vedyan - 08 May, 2020

TAGS