कप्तान कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।धोनी को क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम बार दबाव में देखा गया है। लेकिन इस बार धोनी ने खुद ये स्वीकारा है कि वह भी दबाव और डर महसूस करते है। धोनी ने एमफोर द्वारा आयोजित सत्र में क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेनिस और गोल्फ सहित विभिन्न खेलों के शीर्ष कोचों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए ये बात कही।
एमफोर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में धोनी के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में अब भी यह स्वीकार करना बड़ा मुद्दा है कि मानसिक पहलू को लेकर कोई कमजोरी है लेकिन आम तौर पर हम इसे मानसिक बीमारी कहते हैं।’’
धोनी ने कहा, ‘‘कोई भी असल में यह नहीं कहता कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो पहली पांच से दस गेंद तक मेरे दिल की धड़कन बढ़ी होती है, मैं दबाव महसूस करता हूं, मैं थोड़ा डरा हुआ भी होता हूं क्योंकि सभी इसी तरह महसूस करते हैं।’’
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 विश्व कप के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है और उनके रिटायरमेंट को लेकर भी कई बार अटकलें लगायी जा चुकी है। लेकिन फिलहाल कोरोना के चलते उनके भविष्य के बारे में इंतज़ार और लम्बा खिंच गया है।