COVID-19 की वजह से मिले ब्रेक को एक अवसर के रूप में देखते है जस्टिन लेंगर, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को दी ये सलाह

By Akshit vedyan - 04 May, 2020

कोरोनावायरस  के कारण विश्व भर में हाहाकार मचा हुआ है। सभी कारोबार ठप पड़े है और खले जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है ।

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच जस्टिन लेंगर ने COVID-19 के कारण मिले इस ब्रेक को खेल को और बेहतर बनाने पर विचार करने को कहा है।  

कोरोनावायरस के कारण कई टूर्नामेंट्स और सीरीज रद्द कर दी गई हैं और इसी साल के आखिर में होने वाला टी-20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में लटका पड़ा है।लैंगर ने कहा कि एक समय हुआ करता था जब ऑस्ट्रेलिया की क्लब क्रिकेट काफी मजबूत हुआ करता था और इसे भविष्य के सितारों का मंच कहा जाता था। 

फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम ने लैंगर के हवाले से लिखा, “ये ज्यादा पुरानी बात नहीं है कि जब हमें अपने क्लब क्रिकेट पर गर्व हुआ करता था जो हमारे राज्य घरेलू क्रिकेट को खिलाड़ी देता था और वह आस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन खिलाड़ी निकालते थे।”

उन्होंने आगे कहा कि  “मैं इसे एक बेहतरीन मौके के तौर पर देखता हूं। मैं इसे पुराने ढर्रे पर पहुंचते हुए देखता हूं। ज्यादा से ज्यादा जोर क्लब क्रिकेट पर, राज्य क्रिकेट पर देना चाहिए, ताकि ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी निकलें। अगले पांच साल के लिए ये मेरा विजन है।”

By Akshit vedyan - 04 May, 2020

TAGS