ऋषभ पंत ने खोला राज - किस खिलाड़ी की सलाह ने बदली उनकी ज़िंदगी

पंत ने 2019 के आईपीएल में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और 16 मैच खेलकर 488 रन बना पाने में सफल रहे थे।

By Akshit vedyan - 02 May, 2020

2019 ऋषभ पंत के लिए बतौर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बहुत बुरा रहा। उनके फैंस ने 2020 में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई थी लेकिन कोरोनावायरस चलते फिलहाल विश्व भर में सभी खेल प्रतियोगिताएं बंद है। आईपीएल फ़्रेंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स के इस विस्फ़ोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने अपनी फ़्रेंचाइज़ी से इंस्टाग्राम चैट के दौरान कई बातें अपने फैंस से साझा की। 

इसी दौरान ऋषभ पंत ने उस दिग्गज खिलाड़ी का भी खुलासा किया जिसने उनके करियर में बहुत बड़ा फर्क पैदा किया "पोंटिंग सर मुझे पूरी आजादी देते हैं, वो मुझे खुलकर बल्लेबाजी करने के लिए कहते है, उनकी सलाह और विश्वास के कारण मेरे अंदर आत्मविश्वास बढ़ा है। उनके साथ समय बिताना मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है।"

साथ ही ऋषभ पंत ने सौरव गांगुली के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा खुद पर विश्वास करना सिखाया और यह भी बताया कि खुद को थोड़ा समय देना जरुरी है। 

पंत ने 2019 के आईपीएल में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और 16 मैच खेलकर 488 रन बना पाने में सफल रहे, इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। युवा विकेटकीपर पंत ने कहा कि पिछला सीजन आईपीएल का दिल्ली की टीम के लिए शानदार रहा था। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स 2019 आईपीएल में तीसरे नंबर पर पहुंची थी। इसके अलावा लाइव सत्र में पंत ने कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
 

By Akshit vedyan - 02 May, 2020

TAGS