हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते 1 जुलाई तक अपने पूरे क्रिकेट कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।
कोरोना वायरस और इसके कारण दुनियाभर के कई देशों में लगे लॉकडाउन के चलते क्रिकेट जगत रुक से गया हैं। दुनियाभर के कई क्रिकेट बोर्ड्स ने क्रिकेट को आगामी कई सप्ताह तक स्थगित कर दिया हैं और वर्तमान में कोई भी क्रिकेट सीरीज या मैच नहीं खेला जा रहा हैं, जिससे फैंस भी काफी निराश हैं और बेसब्री से क्रिकेट की वापसी का इन्तजार कर रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुसार इतनी जल्दी क्रिकेट की वापसी की कोई उम्मीद नहीं हैं।
कोरोना वायरस के कारण शुरुआत में कुछ मैच खाली स्टेडियम में भी करवाए गए और अब भी ऐसे कई मैचों पर विचार हो रहा है लेकिन अभी के लिए दुनियाभर में कोई भी देश क्रिकेट नहीं खेल रहा हैं। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए घाटे से बचने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड ऐसा कदम उठा सकते हैं कि मैच खाली स्टेडियम में करवाए जाए।
"यह खिलाड़ियों के लिए अजीब हैं। ऐसा लगता हैं कि अभी क्रिकेट खेलने के लिए और भी लम्बा इन्तजार करना होगा," 33 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने बीबीसी से बात करते हुए कहा। स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना हैं कि कोई भी क्रिकेट बोर्ड लोगों की जान का जोखिम लेकर मैच आयोजित नहीं करवाएगा।
" एक बात तय है कि खेलों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगा। हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी। मुझे लगता है कि खेल खाली स्टेडियमों में होगा। खिलाड़ियों और प्रबंधन स्टाफ के लिये भी ऐसा ही माहौल होगा।"
"ऐसी खबरे सामने आई हैं कि उन मैदानों में मैचों का आयोजन करवाया जा सकता हैं जहां ठहरने की व्यवस्था हैं, ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े," ब्रॉड ने कहा।
हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते 1 जुलाई तक अपने पूरे क्रिकेट कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। इस दौरान भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड का दौरा करने वाली थी।