श्रीसंथ ने की अर्जुन तेंदुलकर की सराहना, कहा- "एक दिन भारत के लिए जरुर खेलेंगे"

अर्जुन तेंदुलकर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जो 2019 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं।

By Raj Kumar - 29 Apr, 2020

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने दशकों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा और अब उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी उन्ही के कदमों पर चलते हुए इस खेल में अपना नाम बनाने की तैयारी कर रहा हैं।

लेकिन सचिन तेंदुलकर की तरह एक विस्फोटक बल्लेबाज न होकर अर्जुन तेंदुलकर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जो 2019 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। 20 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर की क्षमताओं की सराहना पूर्व में भी कई खिलाड़ी कर चुके हैं और अब भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंथ ने भी अर्जुन तेंदुलकर की क्षमताओं की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें पूरा यकीन हैं कि अर्जुन भारतीय टीम में खेलेंगे।

हाल ही में सचिन तेंदुलकर के 47 वें जन्मदिन पर श्रीसंथ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी जिसके बाद सचिन ने उनको एक धन्यवाद के ट्वीट के साथ जवाब दिया। "विशेज के लिए शुक्रिया श्री! मेरी शुभकामनाए आप और उन सभी के साथ हैं जो घर पर हैं। स्वस्थ रहिये, सुरक्षित रहिये," सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा।

सचिन से ये जवाब पाने के बाद श्रीसंथ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा, "आपका बहुत बहुत धन्यवाद सचिन पाजी... आपने मेरा दिन बना दिया। आपसे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा और ये देखकर भी अच्छा लगा की अर्जुन अच्छा कर रहा हैं.. उनका गेंदबाजी एक्शन और लगन शानदार हैं, वह भारत के लिए जरुर खेलेंगे।"

 

By Raj Kumar - 29 Apr, 2020

TAGS