सुरेश रैना को अंतिम बार पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए आईपीएल 2019 के दौरान ही देखा गया था।
देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित किया गया हैं, जिसके चलते भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना इस समय घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं। सरकार के निर्देशानुसार सुरेश रैना इस समय घर पर सफाई का विशेष ध्यान रख रहे हैं जिसके चलते हाल ही में उन्होंने बताया कि इस समय वे अपने बालों को कम और सब्जियों को ज्यादा धो रहे हैं।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा सुरेश रैना ने बताया कि इन सब कामों ने उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी। वह अब घर में अपने बालों से ज्यादा सब्जियों और वाशरूम को धो रहे हैं। रैना ने बताया कि उनकी दादी उनसे ऐसे काम करवाती थी जिसके चलते उन्हें पुराने दिनों की याद आ गई।
"मैं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए हल्दी वाला दूध पी रहा हूं और ऐसा लग रहा है जैसे पुराने दिन वापस आ गए हैं," रैना ने कहा।
अगर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन नहीं होता तो रैना इस समय घर की जगह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने में व्यस्त नजर आते। शुरूआती रूप से आईपीएल का कार्यक्रम 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल को अगली जानकारी तक के लिए स्थगित कर दिया हैं। आईपीएल इस समय इकलौता टूर्नामेंट हैं जिसमे सुरेश रैना खेल रहे हैं। उन्हें अंतिम बार पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए आईपीएल 2019 के दौरान ही देखा गया था।