विराट कोहली ने चुना क्रिकेट इतिहास का सबसे बेस्ट शॉट, कहा- "क्रिकेट मैदान पर ऐसा पहले कभी नहीं देखा"

इस मैच में कोहली और डीविलियर्स दोनों ने एक ऐसे पिच पर शतकीय पारियां खेली थी जिसे बल्लेबाजों के अनुकूल भी नहीं माना जा रहा था।

By Raj Kumar - 27 Apr, 2020

आईपीएल में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जब भी एकसाथ मैदान पर आते हैं तो दर्शकों का रोमांच सातवें आसमान पर होता हैं। लेकिन 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जो हुआ था उसे आईपीएल फैंस शायद कभी नहीं भूल पायेंगे।

इस मैच में कोहली और डीविलियर्स दोनों ने एक ऐसे पिच पर शतकीय पारियां खेली थी जिसे बल्लेबाजों के अनुकूल भी नहीं माना जा रहा था। यह धीमी पिच थी जहां स्पिनरों को मदद मिल रही थी लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में आईपीएल इतिहास की सबसे शानदार साझेदारी निभाई।

अपनी साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने कई ऐसे शानदार शॉट खेले जिसने गुजरात लायंस के गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर दिया लेकिन वहां डीविलियर्स का एक ऐसा शॉट भी था जिसे कोहली सबसे ऊपर मानते हैं।

"मैंने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा होते हुए पहले कभी नहीं देखा और मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि यहां हो क्या रहा हैं। मैंने कभी नहीं देखा की एक लो-फुल टॉस को 45 के एंगल से स्टेडियम के बाहर मार दिया गया हो, मतलब वह पूरी तरह फाइन-लेग नही था लेकिन इस एंगल को बनाना नामुमकिन था। मुझे नहीं पता की तुमने ये कैसे किया। मैं बस ऐसा था कि वाह, ऐसा क्रिकेट मैदान पर पहले कभी नहीं देखा," कोहली ने डीविलियर्स के साथ इन्स्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा।

इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/3 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में गुजरात लायंस सिर्फ 104 रनों पर आउट हो गई थी और आरसीबी ने ये मैच 144 रनों से जीत लिया।

By Raj Kumar - 27 Apr, 2020

TAGS