IPL में अपने अंतिम मैच तक RCB के साथ खेलना चाहते हैं विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स XI पंजाब के साथ उन तीन टीमों में शामिल हैं जो अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं।

By Raj Kumar - 25 Apr, 2020

इस समय जब कोरोना वायरस के कारण आईपीएल सहित दुनियाभर की सभी खेल गतिविधियां रुक गई हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ये कहते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के प्रति अपनी भावना को दर्शाया हैं कि वह जब तक आईपीएल खेलेंगे तब तक सिर्फ आरसीबी के साथ खेलेंगे।

31 वर्षीय विराट कोहली का ये बयान आरसीबी टीम के साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के साथ इन्स्टाग्राम लाइव चैट के दौरान आया। जब डीविलियर्स ने आरसीबी के बारे में चर्चा शुरू की तो कोहली ने कहा कि पिछले 12 सालों में बैंगलोर से मिले प्यार और समर्थन के बाद वह किसी और टीम के लिए खेलने की सोच भी नहीं सकते।

"आरसीबी ने उस पहले मैच की तस्वीर साझा की थी जो मैं उनके साथ खेला था। इसको 12 साल बीत चुके हैं। वह 2008 में था और अब 2020 है। यह एक शानदार यात्रा रही हैं। बहुत सारे लोगों के लिए यह सिर्फ आरसीबी के अंतिम लक्ष्य को पाने के बारे में हैं। हम तीन बार इसके करीब पहुंच चुके हैं लेकिन इसे पा नहीं सके। हमारा साथ भी बस यही एक सपना हैं लेकिन मैं सोच रहा था कि यहां ऐसी कोई स्थिति नहीं हैं कि मैं इस टीम को छोड़ दूं। क्योंकि इस फ्रैंचाइजी ने अब तक बहुत प्यार और समर्थन दिखाया हैं," कोहली ने चैट के दौरान कहा।

"जब तक मैं आईपीएल खेलूंगा, तब तक हम चाहे कैसे भी खेलें, मैं कभी भी इस टीम को नहीं छोड़ने वाला। कहीं भी किसी भी स्थिति में मैं किसी और के लिए नहीं खेलने वाला," कोहली ने आगे कहा।

कोहली की तरह ही आरसीबी के लिए 9 सालों से खेल रहे एबी डीविलियर्स के भी ऐसे ही विचार हैं और उनका भी कहना यही हैं कि वह अपने अंतिम मैच तक इस टीम के साथ खेलना चाहते हैं।

By Raj Kumar - 25 Apr, 2020

TAGS