पीसीबी ने यह साफ़ कर दिया हैं कि वे आईपीएल के लिए एशिया कप को कार्यक्रम को नहीं बदलेंगे।
इस बार आईसीसी ने एशिया कप 2020 का जिम्मा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सौंपा हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट्स पर भी इसका खतरा मंडरा रहा हैं। आईपीएल का आयोजन पहले ही स्थगित किया जा चुका हैं और अब इसके लिए अलग विंडो की तलाश की जा रही हैं। क्रिकेट पंडितों का कहना हैं कि अगर आईसीसी अपने टूर्नामेंट्स के कार्यक्रम में बदलाव करे तो आईपीएल का आयोजन संभव हैं, लेकिन पीसीबी ने यह साफ़ कर दिया हैं कि वे आईपीएल के लिए एशिया कप को कार्यक्रम को नहीं बदलेंगे।
पीसीबी के चेयरमैन वसीम खान को उम्मीद हैं की टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस बार के एशिया कप का आयोजन दुबई में किया जा सकता हैं लेकिन इससे पहले हमें कोरोना वायरस महामारी से निपटना होगा।
"हमारी योजना बिलकुल साफ हैं, एशिया कप सितम्बर में आयोजित होना हैं और इसको न करवाने का एकमात्र कारण लोगो का स्वास्थ्य हो सकता हैं। हम इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि एशिया कप को आगे बढ़ाया जाए सिर्फ आईपीएल का आयोजन करवाने के लिए," खान ने जीटीवी न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा।
"मैंने सुना हैं कि एशिया कप को नवम्बर-दिसंबर में करवाने की बात की जा रही हैं लेकिन हमें ये स्वीकार नहीं हैं। अगर आप एशिया कप को आगे बढ़ा रहे हैं तो आप सिर्फ एक सदस्य देश के लिए रास्ता बना रहे हैं और यह सही नहीं हैं। हम इसके समर्थन में नहीं हैं," उन्होंने आगे कहा।
वसीम खान ने बताया कि पाकिस्तान को जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी हैं और नवम्बर-दिसंबर में उन्हें न्यूजीलैंड का दौरा करना हैं जिसके चलते इस समय वह एशिया कप की मेजबानी नहीं कर सकते हैं।
आईपीएल के आयोजन को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सुचना नहीं आई हैं लेकिन इस बात की चर्चा जरुर हैं कि इसका आयोजन सितम्बर-अक्टूबर की विंडो में किया जा सकता हैं। वसीम खान ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक में आईपीएल की चर्चा नहीं हुई।