सुरेश रैना ने पोस्ट किया अपने डेब्यू वनडे से शानदार रनआउट का वीडियो

भारत के लिए 226 वनडे मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने 5615 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.31 का रहा हैं।

By Raj Kumar - 23 Apr, 2020

 

सुरेश रैना ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर एक शानदार रनआउट का वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह 2005 के इंडियन ऑइल कप के दौरान श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू को रनआउट करते नजर आ रहे है। यह रैना का डेब्यू वनडे मैच था, जिसमे पहले गेंद पर डक आउट होने के बाद उन्होंने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया था।

2011 की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना को मैदान पर उनकी शानदार फील्डिंग के लिए जाना जाता हैं। इस विकेट के बारे में बारे में बात करते हुए रैना ने वीडियो के कैप्शन में अपने आइडल के बारे में भी लिखा। रैना ने इसका श्रेय उन सभी क्रिकेट आइडल्स को दिया जिन्होंने रैना को प्रेरित किया था।

वीडियो में रैना को असंतुलित होने के और सिर्फ एक स्टंप निशाने पर होने के बावजूद शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते देखा जा सकता हैं। हालांकि भारत इस मैच को तीन विकेट से हार गया था लेकिन रैना के प्रयास टीम के लिए सकारात्मक साबित हुए।

"अपने शुरुआती दिनों को इसके साथ याद कर रहा हूं। यह समय था जब मुझे खुद को साबित करना था, और मेरे आइडल्स से सीखकर मेरे कौशल को बेहतर से बेहतर बनाना था," रैना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Relived the early days with this one. Way back when it was all about proving myself, delivering unexpected & look upto my idols to learn as much as I could to add to my skills.

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

भारत के लिए 226 वनडे मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने 5615 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.31 का रहा हैं। रैना भारत के लिए अंतिम वनडे 17 जुलाई 2018 को हेडिंग्ले में खेलते नजर आये थे।

By Raj Kumar - 23 Apr, 2020

TAGS