इंजमाम-उल-हक के अनुसार टीम से ज्यादा खुद के लिए खेलते हैं भारतीय क्रिकेटर

इंजमाम के अनुसार भले ही कागजों में भारत की बल्लेबाजी अधिक मजबूत थी, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने हमेशा टीम में अपना योगदान दिया और इसीलिए वह लगातार भारत के खिलाफ अच्छा कर सके।

By Raj Kumar - 23 Apr, 2020

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक एक ऐसे समय में खेले हैं जब पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार था। इसी पर बात करते हुए रमीज रजा के यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि भले ही कागजों में भारत की बल्लेबाजी अधिक मजबूत थी, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने हमेशा टीम में अपना योगदान दिया और इसीलिए वह लगातार भारत के खिलाफ अच्छा कर सके।

"जब हम भारत के खिलाफ खेले, उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमसे ज्यादा मजबूत थी। लेकिन भले ही हमारे बल्लेबाजों ने 30-40 रन बनाए हो, वह टीम के लिए थे, लेकिन भारत की टीम में वह अगर 100 भी बनाते थे तो वह अपने लिए खेलते थे। दोनों टीमों के बीच यही बड़ा अंतर था," इंजमाम ने चैट शो के दौरान कहा।

इंजमाम ने यह भी कहा कि इमरान खान एक बहुत ही सामरिक और तकनीकी कप्तान नहीं होने के बावजूद, सबसे सफल और सम्मानित लीडर में से एक थे क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया और वह हमेशा जानते थे कि अपने खिलाड़ियों का बेहतर कैसे हासिल किया जाए।

इंजमाम ने इस दौरान 1992 विश्वकप का अपना ही उदाहरण दिया और कहा कि मैं उस समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था लेकिन फिर भी उन्होंने मेरा समर्थन किया। "इमरान तकनीकी रूप से एक अच्छे कप्तान नहीं थे, लेकिन वे जानते थे कि अपने खिलाड़ियों से बेहतर कैसे करवाना हैं। उन्होंने हमेशा युवा खिलाड़ियों का समर्थन किया, उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन किया जिन पर वह विश्वाश करते थे और इसी ने उन्हें एक महान कप्तान बनाया," इंजमाम ने कहा।

By Raj Kumar - 23 Apr, 2020

TAGS