अनुष्का का साथ मुझे मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है : विराट कोहली

विराट ने बताया अनुष्का से मिलने से पहले उनमे धैर्य की कमी थी लेकिन दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत के बात चीजें बदलने लगी।

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना हैं कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से उन्हें जीवन के बहुत सारे पाठ सीखने को मिले हैं।

विराट ने बताया अनुष्का से मिलने से पहले उनमे धैर्य की कमी थी लेकिन दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत के बात चीजें बदलने लगी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2013 में डेटिंग शुरू की थी और दिसंबर 2017 में उन्होंने शादी कर ली थी। कोहली अक्सर अनुष्का शर्मा के कारण उनकी जिंदगी में आये बदलावों के बारे में बात करते रहते हैं और और ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया।

"ईमानदारी से कहुं तो जो थोड़ा से धैर्य मैंने सीखा हैं, वो अनुष्का से मिलने के बाद आया हैं। इससे पहले मुझ मैं धैर्य की बहुत कमी थी। हम एकदूसरे से सीखते हैं और उसके साथ ने मुझे इससे लड़ने के लिए बहुत प्रेरित किया हैं," विराट कोहली ने अनएकैडमी द्वारा आयोजित स्टूडेंट्स के साथ एक ऑनलाइन सेशन के दौरान कहा।

"यहां तक ​​कि जब चीजें मुश्किल होती हैं तो आपको अपने अहंकार को निगलना पड़ता है और विपरीत परिस्थितियों में वहां रहना पड़ता है, अपने तरीके से लड़ते रहें और आखिरकार आपको एक रास्ता मिल जाएगा। मैंने उसे ऐसा करते हुए देखा हैं और वहीं से मैंने ये सीखा हैं," विराट ने कहा।

दुनियाभर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि इसके खत्म होने के बाद दुनिया काफी बदल जायेगी। कोहली ने कहा कि COVID-19 संकट के दौरान समाज अधिक दयावान बन गया है और उन्हें उम्मीद है कि सामान्य स्थिति में वापसी के बाद भी ऐसा ही रहेगा।

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

TAGS