सचिन तेंदुलकर लॉकडाउन के बीच बने अपने ही घर के माली, पौधों को पानी देते आये नजर

सचिन ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वह अपने ही घर के माली बने नजर आ रहे हैं और पौधों को पानी दे रहे हैं।

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

  

भारतीय क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में काफी ज्यादा सक्रीय रहे हैं और लोगों को लगातार सोशल मीडिया के जरिये प्रेरित कर रहे हैं। सचिन लॉकडाउन के इस समय को प्रकृति के साथ जुड़ने में बिता रहे हैं और दूसरे लोगों को भी वातावरण का ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं।

सचिन ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे वह अपने ही घर के माली बने नजर आ रहे हैं और पौधों को पानी दे रहे हैं। वीडियो में सचिन कह रहे हैं कि इन पेड़ पौधों के साथ उनका एक अलग रिश्ता हैं।

"मैं अपने पेड़ों के साथ... एक ख़ास रिश्ता जो मुझे हमेशा पसंद हैं। हम सभी अपने आसपास हरियाली बढाकर ऐसा कर सकते हैं," सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Me with my plants ????... a special connection I treasure. All of us can do with more green around us.

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

सचिन ने कुछ दिनों पहले ही एक अन्य वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमे वह खुद का ही हेयरकट करते नजर आ रहे हैं। "स्क्वायर कट्स खेलने से लेकर खुद के हेयरकट करने तक, मैंने हमेशा अलग चीजें करने का लुत्फ़ उठाया हैं। मेरा नया स्टाइल कैसा लगा?" सचिन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

From playing square cuts ???? to doing my own hair cuts ????????‍♂️, have always enjoyed doing different things. ‪How’s my new hairdo ????????‍♂️ looking @aalimhakim & @nandan_v_naik? ????

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on

 

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

TAGS