भारत को टी-20 विश्वकप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी से लेकर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी वसीम जाफर ने अपनी टीम में मौका नहीं दिया हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम टी-20 टीम का चुनाव किया हैं। हालांकि हैरानी की बात ये हैं कि उन्होंने इसमें उन्होंने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया हैं। भारत को टी-20 विश्वकप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी से लेकर टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी वसीम जाफर ने अपनी टीम में मौका नहीं दिया हैं।
वसीम जाफर की टी-20 टीम में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं, जो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किये जाते हैं। बुमराह ने टी-20 के 49 मैचों में 6.67 की इकॉनमी से 59 विकेट हासिल किये हैं।
कुछ समय पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले वसीम जाफर भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। जाफर के नाम प्रथम श्रेणी के 260 मैचों में 19,410 रन दर्ज हैं। इसके साथ ही लिस्ट ए मैचों में भी इन्होने 4,849 रन बनाये हैं।
वसीम जाफर की टी-20 टीम: डेविड वॉर्नर, बाबर आजम, केन विलियमसन, एबी डीविलियर्स, जोस बटलर, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, राशिद खान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।