नीलाम होने वाली चीजों में उनका विश्वकप 2019 में इस्तमाल किया गया बल्ला, वनडे और टी-20 की जर्सी व अन्य कुछ सामान हैं।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल अपने निजी ब्रांड गली लाइव फेस्ट के साथ मिलकर क्रिकेट से जुड़े अपने कई सामान नीलाम कर रहे हैं। इन सामानों में उनके क्रिकेट पैड्स, ग्लव्स, हेलमेट और उनकी जर्सी शामिल हैं। इन चीजों की नीलामी से मिलने वाली रकम को केएल राहुल अवेयर फाउंडेशन में दान किया जाएगा, जो कोरोना संकट से निपटने में लोगों की मदद कर रहे हैं।
नीलाम होने वाली चीजों में उनका विश्वकप 2019 में इस्तमाल किया गया बल्ला, वनडे और टी-20 की जर्सी व अन्य कुछ सामान हैं। ये सभी चीजें उन्होंने भारत आर्मी को सौंपी है जो इन चीजों की नीलामी करने वाले हैं। भारत आर्मी भारतीय क्रिकेट टीम का एक फैन ग्रुप हैं जो हमें उनके अधिकतर मैचों में उनका समर्थन करते नजर आते हैं।
इस ऑक्शन की जानकारी खुद भारत आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर केएल राहुल का एक वीडियो पोस्ट करके दी। "अपने 28 वें जन्मदिन को मनाने के लिए गली लाइव फेस्ट के ब्रांड एम्बेसडर केएल राहुल ने अपने निजी क्रिकेट के सामन भारत आर्मी को दान किये हैं, जिनमे हेलमेट, बैट, पैड्स, ग्लव्स और इसके साथ ही उनकी टेस्ट, वनडे और टी-20 की जर्सी शामिल हैं," भारत आर्मी ने अपने ट्वीट में लिखा।
कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 500 से अधिक लोगो की जान जा चुकी हैं और 17 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लिए भूखमरी की समस्या सामने आ रही हैं और ऐसे ही लोगो की मदद कई फाउंडेशन कर रहे हैं।