आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट की।
आईपीएल के 13 वें संस्करण का भविष्य कोरोना वायरस के चलते अभी अधर में लटका हुआ हैं, लेकिन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना हैं कि अगर चीजे सही होने के बाद यह टूर्नामेंट वर्ष में किसी भी समय होता हैं, यह एक बार फिर से देश के लोगों को एकजुट कर देगा।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट की, जिसे हजारों लोगों ने देखा। इस चैट में आईपीएल से जुड़ी काफी सारी चीजों पर चर्चा की गई जहाँ चहल आरसीबी और रैना सीएसके की जर्सी पहने भी नजर आये।
चहल ने इस दौरान घर पर रहने का महत्त्व भी बताया। "जितना घर पर रहे उतना अच्छा हैं। यह गंभरी समस्या हैं और आपके पास सिर्फ एक विकल्प हैं - घरो में रहिये," चहल ने कहा।
आईपीएल के पिछले 12 सीजन में शानदार खिलाड़ियों के टीम में होने के बाद भी आरसीबी की टीम कोई आईपीएल नहीं जीत पाई हैं, जिसका कारण बताते हुए युजवेंद्र चहल ने बताया की गेंदबाजी उस स्तर की नहीं थी।
33 वर्षीय सुरेश रैना ने इस दौरान आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की भी तारीफ़ की और उनकी फील्डिंग और बल्लेबाजी को सराहा। आरसीबी में उनके फैंस के बारे में बात करते हुए रैना ने कहा कि ऐसा लगता हैं वे बैंगलोर में ही जन्मे हैं।