विराट-अनुष्का ने लॉकडाउन के बीच घरेलु हिंसा पर साझा किया एक महत्वपूर्ण संदेश

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उन्हें 22 मार्च से 16 अप्रैल के बीच घरेलू हिंसा से संबंधित 239 शिकायतें मिलीं।

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

विराट कोहली ने रविवार को घरेलू हिंसा को लेकर इंस्टाग्राम पर एक महत्वपूर्ण वीडियो संदेश साझा किया, जिसमें कोरोनोवायरस के प्रसार से लड़ने के लिए लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को शामिल किया गया। वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, पूर्व महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज और कुछ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हैं। "यदि आप घरेलू हिंसा के शिकार, गवाह या सर्वाइवर हैं, तो कृपया रिपोर्ट करें," विराट ने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

वीडियो में बताया गया हैं कि, "लॉकडाउन के दौरान घरेलु हिंसा के मामलों में अचानक ही वृद्धि आई हैं।" वीडियो में पुरषों को घरेलु हिंसा ने करने और महिलाओं को अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए कहा जा रहा हैं। साथ ही एक मेसेज "घरेलु हिंसा पर लॉकडाउन लगते हैं," के जरिये घरेलु हिंसा के गवाह या सर्वाइवर से ऐसे मामलों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया जा रहा हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

If you have been a victim, witness or a survivor of the domestic violence, please report. ???????? #LockdownOnDomesticViolence #Dial100 @cmomaharashtra_ #DGPMaharashtra @adityathackeray @aksharacentreindia

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, उन्हें 22 मार्च से 16 अप्रैल के बीच घरेलू हिंसा से संबंधित 239 शिकायतें मिलीं। उन्हें 27 फरवरी और 22 मार्च को 123 शिकायतें मिली थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के प्रसार से लड़ने में मदद करने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके साथ ही देशभर में उन महिलाओं के लिए 50 से अधिक हेल्पलाइन शुरू की गई जो इस लॉकडाउन में घरेलु हिंसा का सामना कर रही हैं।

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

TAGS