मुशफिकुर रहीम करेंगे अपने बैट की नीलामी, रकम से होगी COVID-19 के मरीजों की मदद

मुशफिकुर रहीम ने इसी बैट के जरिये 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला दोहरा टेस्ट शतक बनाया था।

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने बैट की नीलामी करने का निर्णय लिया हैं, जिसके जरिये उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था। नीलामी से मिलने वाली राशि को रहीम कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपने देश का समर्थन करने के लिए दान करेंगे।

"मैं अपने उस बैट को नीलाम कर रहा हूं, जिससे मैंने दोहरा शतक बनाया था," मुशफिकुर रहीम ने ढाका में मीडिया से बात करते हुए कहा।

"इसे ऑनलाइन नीलम किया जाएगा, तो देखते क्या होता हैं। मैं सभी लोगो से आग्रह करता हूं कि वह इस बैट की रकम को अधिक से अधिक पहुंचाए, क्योंकि इस रकम का इस्तमाल पूरी तरह से गरीब लोगों की मदद में किया जाएगा।"

बांग्लादेश में अभी तक 2,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसके चलते पिछले सप्ताह टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया था कि वह अपने खेल का सामानों की नीलामी करे।

रहीम ने इस बैट के साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "यह बैट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी से मैंने अपना पहला दोहरा टेस्ट शतक बनाया था। इससे मेरी काफी यादें जुडी हैं, लेकिन मैं इसे नीलाम करने का निर्णय ले रहा हूं, ताकि अपने देश में COVID-19 के मरीजों की मदद कर सकू। आप भी आगे आएं और मुझे उनकी मदद करने दें।"

 

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

TAGS